रायपुर- रमन सरकार में निगम, मंडल, प्राधिकरण, समिति, परिषद व अन्य संस्थाओं में हुई राजनीतिक नियुक्तियों को नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकार ने रद्द कर दिया गया है. राज्य शासन के मुख्य सचिव अजय सिंह ने सभी मनोनीत अध्यक्षों और सदस्यों की नियुक्तियों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है.
रमन सरकार के दौरान निगम, मंडल, आय़ोग समेत अन्य संस्थाओं ंमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक व सदस्य बनाकर राजनीतिक लोगों को उपकृत किया गया था. कई निगम, मंडल घाटे में चल रहे हैं, बावजूद इसके राजनीतिक समीकरणों को साधने के लिए नेताओं को मनोनीत करने का रास्ता निकाला गया था.
आमतौर पर सत्ता परिवर्तन के साथ ही निगम, मंडल, प्राधिकरण, परिषद, समिति या संस्थाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संचालक या सदस्य खुद इस्तीफा दे देते हैं. कुछ संस्थाओं में अभी भी राजनीतिक व्यक्तियों ने इस्तीफे नहीं दिए थे. यही वजह है कि राज्य शासन ने मनोनयन समाप्त करने का फैसला लिया.