देहरादून. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को मालदेवता में हुई तबाही से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने मसूरी क्षेत्र के मालदेवता और सेरकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की. साथ ही आंशिक क्षति के तात्कालिक सहायता राशि के चेक भी सौंपे.

बता दें कि बीते दिनों मालदेवता इलाके में भारी बारिश से तबाही मच गई थी. इलाके में आपदा जैसे हालत हो गए थे. देहरादून से महज 20 किलोमीटर दूर मालदेवता के सेरकी गांव में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था. पहाड़ों से पानी के सैलाब के साथ आए मलबे से सेरकी गांव में कई घरों को नुकसान पहुंचा था. कई परिवार बेघर भी हुए हैं. आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

इसे भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग में भूस्खलन: मलबे में दबने से 4 नेपाली नागरिकों की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू

कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. शनिवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर धोइरा मोड़ के पास ककाड़ी खड्ड में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं. जिससे मार्ग में आवागमन प्रभावित हो गया है.