शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस को पारदी (पारधी) गैंग की तीन महिला चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपियों से एक लाख का माल भी जब्त किया गया है। महिला चोर दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। आरोपी पहले कबाड़ बीनने वाली बनकर दिन में दुकानों की रैकी करती थी फिर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। महिला चोर इतनी शातिर थी कि पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी को तोड़ती थी फिर उसके बाद दुकान के शटर के ताले तोड़कर दुकान से माल साफ करते थे।

दिनदहाड़े बीच सड़क युवक की हत्या से फैली सनसनीः दो आरोपी गिरफ्तार, ये रही वजह

फरियादी बैभव सिंह पिता हरेन्द्र ने बताया की अयोध्या नगर भोपाल में उनकी दुकान के शटर का ताला तोडकर इलेक्ट्रानिक सामान, सहित लगभग 1 लाख रुपये के मशरुका चोरी कर ले गये थे। शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर 3 पारदी महिला चोर को चिह्नित किया। मुखबीर की मदद से पकड़कर पूछताछ पर तीनों महिला आरोपियों द्वारा घटना स्वीकार किया। तीनों आरोपी महिलाएं सुबह करीब 5 बजे दुकान में रखी बैटरी, यूपीएस सहित लगभग 1 लाख रुपये कीमती इलेक्ट्रानिक सामान चोरी की थी। आरोपियों में बिमल उर्फ रोहित्ना पति अमित पारदी 20 साल, निरंजना पति राजेश पारदी 23 साल, करीना पति अबैन पारदी उम्र 20 साल सभी निवासी निशातपुरा भोपाल है।

छतरपुर बुलडोजर घटनाः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- देश विरोधी ताकतों ने साइलेंट जोन में टेस्ट किया,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m