मथुरा. विश्व प्रसिद्ध श्रीदाऊजी महाराज मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. वहीं नंदोत्सव 27 को मनाया जाएगा. 26 अगस्त की मध्य रात्रि को श्रद्धालु विशेष हीरे-जवारात से सजे कान्हा जी के दर्शन करेंगे.
आयोजन की सभी तैयारियां हो चुका है. 26 अगस्त की मध्य रात्रि को भगवान का विशेष अभिषेक किया जाएगा. मध्य रात्रि में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. 27 अगस्त को सुबह विशेष आयोजन नंदोत्सव में होगा. जिसमें हजारों भक्तगण शामिल होंगे. इधर दाऊ जी महाराज के विशेष श्रृंगार और मंदिर के आभूषणों की सुरक्षा के लिए कार्यवाहक रिसीवर केपी तोमर ने न्यायालय में आवेदन किया था कि श्रीदाऊजी महाराज मंदिर के खजाने में जमा आभूषणों को धारण करने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाए.
बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और उनकी लीलास्थली वृंदावन में इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी इन पवित्र स्थलों पर आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देशभर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है, लेकिन मथुरा और वृंदावन में इसका उल्लास और भव्यता एक अलग ही स्तर पर होती है. देश के कई हिस्सों में 26 अगस्त तो वहीं बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को लीलाधर का जन्मदिन मनाया जाएगा. इसे देखते हुए बांके बिहारी (Banke Bihari mandir) मंदिर प्रशासन ने आरती और दर्शन के समय को लेकर शेड्यूल जारी किया है.
ये है 27 अगस्त का पूरा शेड्यूल
- सुबह 7.45 से 12 बजे तक मंदिर खुला रहेगा.
- सुबह 9 बजे शृंगार आरती
- 11.55 बजे राजभोग आरती
- दोपहर 12 बजे पट बंद हो जाएंगे.
- शाम 5.30 बजे से 9.30 बजे फिर कपाट खुलेंगे.
- 6.30 बजे ग्वाल आरती.
- संध्या आरती शाम 7.30 बजे
- इसके बाद 27 अगस्त और 28 अगस्त की मध्य रात्रि 1.45 बजे बांके बिहारी जी की मंगल आरती उतारी जाएगी.
- 28 अगस्त को सुबह 7.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक नंद उत्सव मनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक