दिल्ली. पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि मुम्बई का जिन्ना हाउस उसका है और भारत द्वारा उसे अपने नियंत्रण में लेने की किसी भी कोशिश को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कुछ दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उनका मंत्रालय इस बंगले को अपने नाम कराने की प्रक्रिया में जुटा है।
मुम्बई के मालाबार हिल में स्थित इस बंगले का डिजायन वास्तुशिल्प क्लाउड बाटली ने यूरोपीय शैली में तैयार किया था और उसमें पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना 1930 के दशक के उत्तरार्द्ध तक रहे थे। इस बंगले का मुंह समुद्र की ओर है। पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में मांग की थी कि यह संपत्ति उसके मुम्बई वाणिज्य दूतावास के लिए उसे दे दिया जाए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने मीडिया से कहा, ‘उस (जिन्ना हाउस) पर हमारा दावा है और हमें यह स्वीकार नहीं है कि कोई उसका स्वामित्व अपने हाथों में ले। वे (भारतीय) पहले ही मान चुके हैं कि यह पाकिस्तान का है। हमारे पास इसका रिकॉर्ड है। वे (भारतीय) मान चुके हैं कि यह पाकिस्तान का है।’ जब प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान उसके बदले में भारत को करतारपुर जमीन देने पर विचार करेगा, उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं…. इस धार्मिक स्थल तक आवाजाही सुगम बनाने के लिए वीजा मुक्त गलियारे के सिखों के अनुरोध पर उनके लिए यह सद्भावपूर्ण कदम है।’
जिन्ना की बेटी डीना वाडिया अगस्त, 2007 में यह दावा करते हुए बंबई हाई कोर्ट पहुंची थीं कि जिन्ना की एकमात्र उत्तराधिकारी होने के नाते उन्हें इस मकान का कब्जा मिलना चाहिए। उनकी मौत के बाद उनके बेटे और वाडिया ग्रुप के अध्यक्ष नुस्ली वाडिया मुकदमा लड़ रहे हैं।