देहरादून। उत्तराखंड में दंगा करने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि विधानसभा में दंगा विरोधी कानून पास हो गया है। प्रशासन अब दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर शांति रहे, जहां कोई उपद्रव न करे, जहां कोई तोड़फोड़ न करे, आगजनी न करे, कोई दंगा करने का प्रयास न करे। 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी में कुछ लोगों ने वहां पर तोड़फोड़ कर आगजनी करने का प्रयास किया था।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand: CM धामी ने सुनी ‘मन की बात’, कहा- भारत फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

सीएम धानी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियाें के साथ भी मारपीट की गई थी। प्रशासन के लाेगों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। हमारे प्रदेश के अंदर एक-दूसरे के साथ लोग प्रेम पूर्वक रहते हैं, शांति पूर्वक रहते हैं तो यहां झगड़ा, उपद्रव और आगजनी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। इसलिए हम विधानसभा के सत्र में दंगा विरोधी कानून बना दिया है। कोई भी दंगा करेगा, सरकारी संपत्ति और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो एक ही पाई की भरपाई उसी दंगा करने वाले से वसूली की जाएगी।