Rajasthan News: अजमेर. अजमेर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें रिश्तेदार ने ही एक नाबालिग को अकेला देखकर डराया-धमकाया और चाकू की नोंक पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आदर्शनगर थाना सीआई दिनेश कुमावत ने बताया कि पीड़िता थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी है. उसके परिजन ने शिकायत में बताया कि किशोरी खेत पर बाड़ लगा रही थी. उसे खेत में अकेला देखकर उनका दूर का एक रिश्तेदार वहां पहुंचा. उसने पहले तो इधर- उधर की बातें की और जब आसपास कोई नहीं दिखा तो उसने पीड़िता को साथ जबरन दुष्कर्म किया.
बाद में चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही चुपचाप उसके साथ चलने को कहा. पीड़िता के इंकार करने पर भी वह उसे डरा धमकाकर खींचकर पास में ही बनी एक झौंपड़ी में ले गया और उसके आरोपित उसे किसी को कुछ नहीं बताने व बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता के गुमसुम होने पर जब परिजन ने उससे पूछताछ की तो उसने रोते हुए दर्दभरी दास्तां सुनाई. जिसे सुनकर परिजन के भी रोंगटे खड़े हो गए.
वह तुरंत पीड़िता के साथ पुलिस थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दी. पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने पौड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवा दिया. साथ ही न्यायाधीश के समक्ष धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराए. पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा