भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुए बुलडोजर एक्शन के बाद सियासत चरम पर है। इस बीच एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हाजी शहजाद अली का समर्थन किया है। ओवैसी ने सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि आज प्रदेश में आपकी हुकूमत है। कल नहीं रहेगी, तो क्या आपके जिम्मेदारों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया जाए? आपका मुंह काला कर आपको रोड पर परेड करवाएं?
ओवैसी ने कहा, “मैंने हाजी शहजाद अली का एक वीडियो देखा है जिसमें वो कह रहे हैं कि वे मुस्लिम समाज के लोगों के साथ पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरि महाराज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान वहां एडिशनल एसपी, डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम भी थे। इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हुई। तब डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ने हाजी अली का हाथ पकड़कर कहा कि आप आकर जनता को समझाइए।”
यह भी पढ़ें: बंद होंगे कांजी हाउस! धार में CM मोहन ने दिया बड़ा बयान, 10 गाय पालने वालों के लिए किया बड़ा ऐलान
ओवैसी ने आगे कहा कि हाजी शहजाद अली ने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें भी कुछ पत्थर लगे। उसके बाद 20 हजार वर्ग गज में बनी उनकी कोठी को गिरा दिया गया. इस कोठी की उनके पास परमिशन भी थी। अगर परमिशन नहीं भी थी तो वहां के प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी कि वो सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को फॉलो करें। उन्हें इसके लिए नोटिस भी नहीं दिया गया और उनका घर तोड़ दिया गया।”
यह भी पढ़ें: इस गाय का दूध पीने वालों की हो रही तलाश! पशु चिकित्सक ने कही ऐसी बात कि लोगों की हलक में अटकी जान
आज सत्ता आपके पास, कल नहीं होगी
AIMIM सांसद ने कहा, “मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज सत्ता आपके पास है, कल नहीं रहेगी। जो सरकार आएगी, तो क्या वो सरकार आपके जिम्मेदारों और उनके घरों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दें? आपके चेहरे को काला करके आपको रोड पर परेड करवाए? आप जो कुछ कर रहे हैं वो संविधान का उल्लंघन है।”
यह भी पढ़ें: MP के इतिहास में पहली बार जन्माष्टमी में इन्हें नहीं मिलेगी छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश
कभी एनकाउंटर के नाम पर गोलियां मारी जाती है तो कभी मकान तोडा जाता है
ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में एक समुदाय के लोगों के घरों को तोड़ दिया जाता है। कभी एनकाउंटर के नाम पर गोलियां मार दी जाती हैं। आखिर ये कब तक चलेगा? मुझे यकीन है कि कोर्ट के पास ये मसला जरूर जाएगा और कोर्ट से इंसाफ मिलेगा।”
यह भी पढ़ें: छतरपुर बुलडोजर एक्शन: कौन है हाजी शहजाद अली? जिसके महल पर चला मोहन सरकार का पीला पंजा, जानें पूरी कुंडली
यह है पूरा मामला
महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज ने धर्म विशेष पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद समुदाय के लोग कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे। जिसको लेकर लगभग 500-600 लोग थाने के बाहर इकट्ठे हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद मामला बिगड़ता देख मौके पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार और एडीएम मलिंद नागदेव पहुंच गए और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को थाने से बाहर कर दिया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में सिपाही भूपेंद्र प्रजापति, ASF का जवान राजेंद्र चढ़ार और TI अरविंद कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर मुख्य आरोपी और कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली के आलीशान महल को मिट्टी में मिला दिया गया था। इसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक है। यही नहीं, घर तोड़ने के दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी चकनाचूर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि हाजी शहजाद अली कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष भी रहा है। उसके घर में खड़ी एक गाड़ी पर उपाध्यक्ष का प्लेट भी लगा हुआ था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक