रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस विधानसभा सत्र को अचानक खत्म करने के खिलाफ पूरे प्रदेश में पुतला दहन करेगी. इस बात की जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुबोध हरितवाल ने बताया कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर तत्काल सरकार का पुतला दहन करते हुए विरोध करने का निर्देश दिए हैं.
कई जगह पर पुतला जगह-जगह सरकार विरोधी नारों के साथ युंका कार्यकर्ताओ ने डॉ रमन सिंह और भाजपा सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया.
विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र 11 दिनों का प्रस्तावित था जो ढाई दिनों बाद ही स्थगित कर दिया गया। युवा कांग्रेस का आरोप है कि मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा था जिसके चलते सरकार ने आनन-फानन में ये फैसला किया.
सरकार के इस कदम को उमेश पटेल ने लोकतंत्र की हत्या बताया है.