शिखिल ब्यौहार, भोपाल। अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण में कोर्ट के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगी। इसमें रिजर्वेशन से छेड़छाड़ की कोशिश के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसे समझाने के लिए गांव में चौपाल लगेगी। वहीं कॉलेज में भी चर्चा होगी। गैर सरकारी संस्थाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। सितंबर में आदिवासी कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी जिसमें इस मामले को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं। 

छतरपुर बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी, कहा- आज आपके पास सरकार है, कल नहीं रहेगी…, इंशाअल्लाह वक्त आएगा और फिर…

बीते दिनों आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित और आदिवासी संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया था। ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की थी, जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल थी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m