देहरादून. शहर में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने जानकारी साझा की है. जिसमें बताया गया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मैग्निट्यूट दर्ज की गई है. यह छोटी श्रेणी का भूकंप था. जिसे बेहद कम लोगों ने महसूस किया. भूकंप करीब 05 किलोमीटर की गहराई में आया था. जिसका केंद्र रामगढ़ रेंज के पास बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक भूकंप रात 9 बजकर 56 मिनट और 13 सेकंड पर आया था. भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था. भूकंप के झटके लगते ही पंखे हिलने लगा और कंपन्न महसूस किया गया. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : देवभूमि में ‘मुसीबत का अलर्ट’: कई जिलों में भारी बारिश का यलो Alert, भूस्खलन होने की भी चेतावनी जारी
बड़े भूकंप की आशंका
भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है. उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में रखा गया है. जानकारों के मुताबिक बीते लंबे समय से हिमालयी राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्चा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप का रूप में बाहर आ सकती है. ऐसे में वैज्ञानिक उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक