कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आस्था से खिलवाड़ कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। यहां के एक बड़े होटल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का “विवादित केक” बनाया गया। केक पर बनाई कान्हा जी की शयन मुद्रा। इतना ही नहीं बांसुरी और मटकी से फैलता माखन भी बनाया।

26 अगस्त महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का मोर पंख से कृष्ण स्वरूप में अद्भुत श्रृंगार

शहर के गोविंदपुरी स्थित परम रेस्ट्रोरेंट में आस्था से खिलवाड़ वाला केक बनाया गया। श्रद्धालु ऋषि चौबे ने केक को देखकर आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद भी रेस्ट्रोरेंट संचालक ने केक को केक काउंटर से हटाने से इनकार कर दिया। श्रद्धालु ऋषि चौबे के साथ अभद्रता भी की। श्रद्धालु ऋषि चौबे ने भगवान श्रीकृष्ण वाले केक को खरीद कर विसर्जित कर दिया। ऋषि चौबे ने देवी देवताओं के अपमान करने पर कार्रवाई की मांग उठाई है। यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी हिंदू देवी-देवाताओं की प्रतिमा के साथ भद्दा मजाक किया गया था। हिंदू संगठनों खासकर भगवान कृष्ण के भक्तों ने होटल संचालक के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी विशेषः मूछों वाले भगवान श्रीकृष्ण का एकमात्र मंदिर यहां, दर्शन के लिए पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m