UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सदर इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक युवती अपने प्रेमी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंची थी. जिसकी भनक उसके जीजा को लगी तो भी मौके पर पहुंच गया. जीजा ने गुस्से में आकर साली के प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी.
जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने प्रेमी के साथ परीक्षा देने के लिए सेंटर पर पहुंची. इस दौरान युवती के जीजा को यह जानकारी मिल गई और वह मौके पर पहुंच गया. जीजा ने युवती और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ लिया.
जीजा और स्थानीय लोगों ने प्रेमी युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की इस घटना के दौरान युवती ने भी अपने जीजा को खरी-खोटी सुनाई और विरोध जताया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, स्थानीय थाने में जीजा और युवती के प्रेमी के बीच हुई मारपीट को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक