लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ बसपा कार्यालय में बुलाई गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाएगा और यूपी की 10 विधानसभा सीटों में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि हर पांच साल पर सितंबर में बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष का चुनाव होता है.
इस बैइक में माना जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती का एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय है. बता दें कि मायावती 18 सितंबर 2003 से लगातार चुनी जा रही है. इस बार राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी पर भी मंथन होगा.
इसे भी पढ़ें – मायावती का एक तीर से दो निशाना साधना, कहीं भविष्य की रणनीति तो नहीं ?
इस उपचुनाव की सीटों पर चल रही तैयारी के साथ बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा. बताया जा रहा है कि बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के कद को बढ़ाया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक