फिरोजपुर. थाना मल्लांवाला पुलिस ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 5.64 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में 16 एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कंपनी के सीनियर मैनेजर योगेश अग्रवाल, जो मुंबई के निवासी हैं, ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी कंपनी के एजेंटों—हरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, पवनप्रीत कौर, ज्योति, श्वेता, भावना (सभी निवासी तरनतारन), जसबीर कौर (निवासी सभरा), आदित्य अरोड़ा (निवासी बठिंडा), ममता रानी (निवासी बंधी नगर मक्खू), तेजिंदर सिंह, गीता प्रसाद, हरमीत कौर, भारत भूषण (सभी निवासी मोगा), मनीषा अरोड़ा (निवासी अमृतसर), गीता कपूर और दीपिका (दोनों निवासी जीरा)—ने 2015 से 2023 के बीच कंपनी के ग्राहकों से वसूली गई धनराशि को कंपनी में जमा नहीं किया.

इन आरोपियों द्वारा वसूल की गई कुल धनराशि 5.64 करोड़ रुपये के बराबर है. मल्लांवाला थाना पुलिस ने सभी 16 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.