शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक स्कूल में मासूम बच्चों को शौचालय में पढ़ाई मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रभारी अरविंद व्यास को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच में पाया गया अरविंद व्यास नियमित स्कूल नहीं आते थे। इसी तरह घटना दिनांक 24 अगस्त को कार्य दिवस पर अरविंद व्यास के नशे में होने की पुष्टि हुई थी।
चौकी प्रभारी पर FIR दर्जः इसके पहले भी एसआई के खिलाफ हो चुकी शिकायत, जानिए क्या है मामला
बता दें कि मामला खरगोन के झिरन्या विकासखंड का है, जहां शौचालय में बैठकर बच्चों के पढ़ाई करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जांच के निर्देश दिए थे। जांच में शौचालय में पढ़ाई करवाने और शिक्षक के नशे में होने की पुष्टि हुई थी। कार्रवाई जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने की है। जांच रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है। शिक्षक के उक्त हरकत से न सिर्फ शिक्षा के मंदिर बल्कि शिक्षा विभाग की बदनामी भी हुई थी।
इंदौर के बाल गोपाल और बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण भक्ति की धूमः जन्माष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक