हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा गरीब हितग्राहियों के लिए शुरू की गई जनधन योजना के खातों में बैंक कर्मचारियों द्वारा हेरा-फेरी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने बैंक के दो कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मल्हारगंज थाना क्षेत्र के इतवारिया बाजार स्थित बैंक में जनधन योजना के तहत खाता खोले गए थे। खाता खोलते समय बैंक कर्मचारी वरुण और जुबेर नामक कर्मचारी द्वारा स्वयं के नंबर अपडेट कर दिए गए थे। इस नंबर के आधार पर वह लाखों रुपए के ट्रांजैक्शन भी बैंक खाते में कर रहे थे। जब इसकी जानकारी खाता धारक हरि कृष्ण, ऋतिक सिद्धार्थ और राजेश को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल की तो शिकायत सही पाई गई। दोनों बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जिस तरह से ऑनलाइन की धोखाधड़ी बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर गरीबों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने वाले आम लोगों के साथ भी इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है जो चिंता का विषय है।

छतरपुर घटना को लेकर कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय समितिः महिला कांग्रेस करेगी नारी न्याय आंदोलन, राजभवन का घेराव भी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m