शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर)। विधायक को पार्टी में बड़े पद देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नीरज सिंह राठौर पिता शिवराज 39 साल ग्राम उमरी, थाना रामपुर, जिला जालौन उत्तरप्रदेश का है।
आरोपी ने बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया को पार्टी में बड़े पद दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की थी। विधायक ने राजनगर थाने में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी कानपुर में सुरक्षाकर्मी और आवाज बदलकर बात करने में माहिर है। 12 वीं में फेल होने के बाद उसने धोखाधड़ी का अपराध शुरू कर दिया था। इंटरनेट से लोगों का नंबर निकाल कर खुद को तथाकथित वरिष्ठ नेता व उनका पर्सनल असिस्टेंट बताता था। आवाज बदलकर उच्च पद दिलाने के नाम पर पैसों की मांग करता था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। आरोपी ने बैतूल में भी इस तरह का अपराध किया है। राजनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक