UP By-Election. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पहली बार उपचुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. इस घोषणा के साथ ही पार्टी ने पूरी प्लानिंग शुरू कर दी है और उपचुनाव को लेकर नई रणनीति के तहत संगठन में कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं.
बसपा ने पूर्व सांसद मुनकाद अली को मेरठ मंडल के प्रभार से हटा दिया है. मुनकाद अली की गिनती मायावती के करीबी नेताओं में होती है. उन्हें बरेली मंडल, सहारनपुर मंडल और मुरादाबाद मंडल का दायित्व सौंपा गया है. मेरठ जिला प्रभारी के रूप में मोहित जाटव और जगरूप जाटव की नियुक्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें – बुआ के ‘आभार’ पर बबुआ का ‘धन्यवाद’ : उपचुनाव से पहले अखिलेश का बड़ा संदेश- ‘हम एक हैं, एक रहेंगे’
पार्टी से निष्कासित किए गए प्रशांत गौतम की हाल ही में घर वापसी हुई है. उन्हें मेरठ मंडल के विभिन्न जिलों का प्रभारी बनाया गया है. बसपा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत और नई टीम के साथ उतरने की तैयारी में है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक