इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मंदिरों की नगरी पन्ना में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखी गई। जहां ऐतिहासिक जुगल किशोर जु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। वहीं जिला जेल में भी जन्माष्टमी की धूम देखी गई। जहां कैदियों और जेल के स्टाप ने मिलकर जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल हुए।
जेल अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था। जब भगवान का जन्म हुआ था तो कारागार के सारे दरवाजे अपने आप भी खुल गए थे और सारे बंदी सो गए थे। इसी तर्ज पर जिला जेल में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर सभी ने एक दुसरे को जन्माष्टमी की बधाई दी और जेल को भी दुल्हन की तरह सजाया गया।
जन्माष्टमी पर खाटू श्याम बाबा का हुआ सवा 9 लाख के नोटों से भव्य श्रृंगार, भक्तों ने किए दर्शन
इतना ही नहीं 103 बंदियों ने बाकायदा हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत भी रखा। व्रत खोलने के लिए जेल प्रबंधन ने स्पेशल डाइट भी उपलब्ध कराया। साथ ही जेल में बंद सभी 326 महिला और पुरुष कैदियों ने यह संकल्प भी लिया कि वो आगे से ऐसा कोई भी अपराध नहीं करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक