कुमार इंदर, जबलपुर। Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज जन्माष्टमी के अवसर पर कई जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम कराया गया। यहां कैदी से लेकर माननीय ने मटकी फोड़ने की कोशिश की। केंद्रीय जेल में कैदियों ने मटकी फोड़ी। दूसरी ओर विधायक कई कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो सके।

जन्माष्टमी में इंदौर के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, व्यवस्था संभालने अधिकारी ने लगा दिए पुलिसकर्मी, खुद कुर्सी में बैठकर चलाते रहे मोबाइल

आजीवन कारावास के कैदियों ने फोड़ी मटकी 

जबलपुर केंद्रीय जेल में आज कृष्ण जन्माष्टमी पर जेल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था। इस दौरान कैदियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों ने भारी बारिश में छाता लगाकर कैदियों ने मटकी तोड़ी।

माननीय नहीं फोड़ सके मटकी

एक ओर जहां कैदियों ने जेल में मटकी फोड़ी। लेकिन भाजपा विधायक नीरज सिंह मटकी नहीं फोड़ सके। उन्होंने आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। नीरज सिंह जबलपुर के बरगी विधानसभा से विधायक हैं। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m