शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार निवेश बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योगपतियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है। सीएम मोहन यादव खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस बीच बिजनेसमैन को उद्योग स्थापित करने में कोई समस्या न हो, इसके लिए बड़ा फैसला लिया है। 

जन्माष्टमी में इंदौर के इस्कॉन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, व्यवस्था संभालने अधिकारी ने लगा दिए पुलिसकर्मी, खुद कुर्सी में बैठकर चलाते रहे मोबाइल

एमपी सरकार ने जिला स्तर पर परमिशन के लिए सिंगल विंडो बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिला कलेक्टर कार्यालय में निवेश प्रोत्साहन केंद्र स्थापित करने के लिए कहा है। प्रोत्साहन केंद्र में व्यापारियों की जिला स्तर पर आने वाली परेशानियों का निवारण होगा।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m