J&K Assembly Elections: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डोरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल सीट से उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं. दोनों पार्टियों ने सीट शेयरिंग के साथ उम्मीदवारों की घोषणा की है. कैंडिडेट की लिस्ट में कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा देर रात की है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला 26 अगस्त को फाइनल हो गया था. केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी, जबकि 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को दी गई हैं.

कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की पहली सूची-