शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छतरपुर थाने में पथराव का मुख्य आरोपी शहजाद अली पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है। छतरपुरकांड का फरार व 10 हजार का इनामी शहजाद अली सोशल मीडिया पर सक्रिय है। आरोपी शहजाद सोशल मीडिया एक्स (X) पर लगातार ट्वीट कर रहा है।
बता दें कि छतरपुर थाने पर पथराव की घटना के बाद से पुलिस फरार शहजाद अली के बारे में जानकारी या पकड़ने में मदद करने वाले को 10 हजार का इनाम घोषित किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर ट्वीट कर रहा है। आरोपी शहजाद अली का पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। आरोपी के महलनुमा घर पर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर चालकर ध्वस्त करने के मामले को लेकर सियासत हो रही है। कोतवाली थाने में पथराव के बाद मौलाना इरफान चिश्ती ने शहर के बड़े तालाब में अपना मोबाइल फेंक दिया था। पुलिस आज मोबाइल जब्त करने मौलाना को लेकर बड़े तालाब पहुंची। घटना के एक अन्य आरोपी नाजिम चौधरी के घर से दो अवैध तलवार मिली थी। मामले में अब तक 36 लोग गिरफ्तार हुए है। सीएमपी अमन मिश्रा पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थानों पर जांच कर रहे है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक