भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब 141 इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का पहला चरण समाप्त हो गया है। इंजीनियरिंग की 58 ब्रांचों की करीब 32000 सीटों पर 8000 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है। 75% सीट खाली रह गई। इंजीनियरिंग कॉलेज में कुल सीटों में 25 फीसदी सीटों पर ही एडमिशन हुआ है। वहीं 10 ब्रांच ऐसे है जिनमें एक भी छात्र छात्राओं ने प्रवेश नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें: कोलकाता की घटना से सरकार ने लिया सबक: MP में हॉस्पिटल के प्रत्येक कर्मचारी का होगा पुलिस वेरिफिकेशन, अस्पतालों से मांगी जानकारी

एमपी के 141 इंजीनियरिंग कॉलेज सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल, ऑनलाइन काउंसलिंग का पहला चरण समाप्त हो गया। इंजीनियरिंग की 58 ब्रांच में काउंसलिंग शुरू हुई थी। 8000 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश प्रवेश लिया है। इनमें से 10 ब्रांच ऐसी है जिसमें एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया। कई विद्यार्थियों ने अपग्रेडेशन के बाद भी अपनी सीट छोड़ दी। स्टूडेंट्स ने आवंटित ब्रांच या कॉलेज पसंद ना आने पर सीट छोड़ी है। वहीं अब दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन का बड़ा ऐलान: केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ की सहायता देगी एमपी सरकार, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं दोनों राज्य

इन ब्रांचों में एक भी एडमिशन नहीं

  • सीएस इंटरनेट आफ थिंग्स
  • माइनिंग एंड मिनरलस प्रोसेसिंग
  • सिविल विद कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • सायबर सिक्यूरिटी
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी
  • बायो टेक्नोलॉजी
  • एयर क्राफ्ट मेंटेनेंस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m