Rajasthan News: सदर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार को विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे में कर्मा बाई और बेटे कार्तिक समेत 15 वर्षीय अक्षय कंजर की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं कंजर समुदाय से जुड़े लोगों ने डिस्काम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हादसे की सूचना पाकर विधायक हरिमोहन शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने डिस्कॉम के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत की झूलती लाइनों को दुरुस्त करने को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है, मगर विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता.
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र रामनगर कॉलोनी में छत की सफाई करते समय एक महिला सहित दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिनकी मौके परी मौत हो गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत