लखनऊ। एआईएमआईएम राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर देश को बांटने का आरोप लगाया हैं। AIMIM चीफ ने कहा कि योगी को कुर्सी जाने का डर है इसलिए वह बीजेपी का पैगाम दे रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे।
दरअसल, आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम (सनातनी) सब एक साथ रहेंगे। हम बटेंगे तो कटेंगे। सीएम ने कहा था कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है। ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो…’ CM योगी के बयान को अखिलेश यादव ने बताया निंदनीय
इस पर AIMIM चीफ ओवैसी ने पलटवार करते हुए योगी आदित्यनाथ पर देश को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को कुर्सी जाने का डर है इसलिए वह ऐसी बात कर रहे हैं। उनको डर सता रहा है कि बीजेपी उनको सीएम पद से हटा देगी, इसलिए वह बीजेपी का पैगाम दे रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे।
ये भी पढ़ें: छतरपुर बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी, कहा- आज आपके पास सरकार है, कल नहीं रहेगी…, इंशाअल्लाह वक्त आएगा और फिर…
वहीं ओबीसी ने मध्य प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने एमपी सरकार से बड़ा सवाल पूछते हुए कहा कि 10 साल में पांच फीसदी जनता के पास 60 फीसदी दौलत कहां से आ गई ? आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुए बुलडोजर एक्शन पर ओवैसी ने सरकार पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने कहा था कि आज प्रदेश में आपकी हुकूमत है। कल नहीं रहेगी, तो क्या आपके जिम्मेदारों के घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया जाए? आपका मुंह काला कर आपको रोड पर परेड करवाएं?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक