चंकी बाजयपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मोबाइल चलाने से मना करने पर 7 वर्षीय बेटे ने मां और बड़ी बहन के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल चेकअप कराने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला शहर के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम दतोदा का है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के चलते मोबाइल फोन पर होमवर्क आया था। नाबालिग बच्चा होमवर्क कर रहा था। इस दौरान मां ने बेटे को मोबाइल देखने से मना किया और मारपीट की। इतना ही नहीं बड़ी बहन में भाई से अभद्र व्यवहार किया। जिससे आहत होकर वह दादा के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाया।
इसे भी पढ़ें: छतरपुर कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर पुलिस को दे रहा था चुनौती
चंदन नगर थाने पर भी हो चुका है माता-पिता पर केस दर्ज
शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले बेटा और बेटी ने 2021 में माता-पिता पर केस दर्ज करा चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटे और 21 वर्षीय की बेटी के अनुसार मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। दरअसल, दोनों भाई-बहन मोबाइल देखने के साथ ही टीवी देखने के लिए माता-पिता ने टोका था।
इसे भी पढ़ें: नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्तावः कलेक्टर ने 4 सिंतबर को बुलाया सम्मेलन, कांग्रेस ने रखी ये मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक