राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निवेश लाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में निवेश के लिए उनका अगला दौरा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। वहीं सीएम ने अचारपुरा इंडस्ट्री एरिया में पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की है।
मंगलवार को सीएम मोहन यादव भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी टीडब्यूई-ओबीटी (TWE-OBT) भोपाल इकाई का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्ट का भारत में उत्पादन नहीं होता है, ये आत्मनिर्भर भारत है। गए जमाने जब भारत को 142 करोड़ की आबादी कहा जाता था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर में यह आबादी नहीं 248 करोड़ हाथ हैं। पीएम मोदी के साथ मध्य प्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। वहीं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि एमपी में निवेश लाने के लिए उनका अगला दौरा पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता होगा। सीएम 19 सितंबर को कोलकाता जाएंगे। जहां वे उद्योगपतियों की समिट में शामिल होंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में सीएम मोहन ने बड़ी घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि अचारपुरा इंडस्ट्री एरिया पुलिस चौकी खोला जाएगा। आपको बता दें कि भोपाल के अचारपुरा ओद्योगिक क्षेत्र में नई इंडस्ट्री लगेगी। 126 करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह मल्टीनेशनल कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बिना-बुने फेब्रिक और अन्य उत्पाद बनाती है। इंडस्ट्री से 250 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक