शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक मजदूर मलबे में दब गया। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला गया। जिससे उसकी जान बाल-बाल बच सकी।

VIDEO: घर की तीसरी मंजिल में पहुंचा सांड, लोगों के उड़े होश, इस तरह उतारा गया नीचे

दरअसल, एमपी नगर  जोन 2 स्थित प्लॉट नंबर 85 में एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान पिलर टूटने की वजह से बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस दौरान काम कर रहा मजदूर दब गया। लोगों ने मुश्किलों के बाद रेस्क्यू किया और उसे निकाला। 

‘दादा आशीर्वाद दीजिए…’, आशा राम के हाथ उठाते ही 40 हजार पार, शातिर चोरों के लूट का अंदाज देख हर कोई हैरान

एमपी नगर में 3 मंजिला जर्जर इमारत को तोड़ा जा रहा था। हादसे के वक्त 6 मजदूर काम कर रहे थे। ऊपर के दो फ्लोर को तोड़ा जा चुका था। पहली मंजिल की छत पर बैठकर मजदूर ड्रिल मशीन चला रहा था। इसी दौरान अचानक छत गिर गई और दो मजदूर मलबे में दब गए। दो मजदूरों को काफी चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m