भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। 5 सितंबर से प्रदेश की कई प्रमुख ट्रेनें अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

शान-ए-भोपाल सहित 16 ट्रेनें रहेंगी निरस्त


इस दौरान प्रीमियम ट्रेन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस दोनों ओर से 12-12 दिनों के लिए रद्द रहेगी। इसके अलावा, अमृतसर, गोंडवाना, मालवा, और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कुल 16 ट्रेनें इस अवधि में पूरी तरह से निरस्त कर दी जाएंगी। इसके साथ ही 23 अन्य ट्रेनों को विभिन्न बदले हुए रूट से चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए किया जा रहा है कार्य

उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे हैं। इसी के चलते इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस: 5 से 16 सितंबर तक।
  • 12156 निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस: 6 से 17 सितंबर तक।
  • 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस: 17 सितंबर को।
  • 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस: 17 सितंबर को।
  • 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस: 3 से 15 सितंबर तक।
  • 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस: 6 से 18 सितंबर तक।
  • 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: 8, 10, 15 और 17 सितंबर को।
  • 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस: 6, 8, 13 और 15 सितंबर को।
  • 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस: 4 से 16 सितंबर तक।
  • 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस: 6 से 18 सितंबर तक।

वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20172) के समय में भी बदलाव किया गया है। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से दोपहर 2:40 बजे के बजाय 3:40 बजे रवाना होगी। वहीं, 6 से 15 सितंबर तक यह ट्रेन शाम 4:40 बजे चलेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के समय और निरस्तीकरण की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें। यह अस्थायी परिवर्तन रेलवे द्वारा आवश्यक कार्यों के कारण किया जा रहा है, जिससे आगे चलकर यात्रा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m