अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कहते हैं कि नई टेक्नोलॉजी का आविष्कार इसलिए किया जाता है, ताकि लोगों के जीवन को पहले से बेहतर बनाया जा सके। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे बेहतरीन खोज माना जाता है। लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग करने में उतारू हैं। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां एआई की मदद से नर्सिंग का कोर्स करने गांव से शहर आई एक युवती का मकान मालिक के बेटे ने न्यूड (Nude) फोटो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए दोस्तों के साथ मिलकर कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

‘प्यार किया तो डरना पड़ेगा’, पहले हजरत निजामुद्दीन पहुंची फिर मथुरा में रुकी, 4 दिन से लापता नाबालिगों को पुलिस ने झांसी से किया बरामद

AI से बनाया न्यूड फोटो, फिर किया रेप

दरअसल, 20 साल की युवती नर्सिंग का कोर्स करने गांव से शहर आई थी। वह कोतवाली अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान मकान मालिक का बेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से न्यूड फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर कई बार जबरन संबंध बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को यह बात बताई, तो वे अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे। 

सरकारी नौकरी, बंगला, पैसा-गाड़ी सब कुछ… फिर क्यों कातिल बनी पत्नी, बेटे के साथ मिलकर उजाड़ दिया खुद का सुहाग

प्रताड़ना से तंग आकर परिजनों को दी  जानकारी

दोनों युवकों की ज्यादती से परेशान युवती ने गांव जाकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद वे सभी मामले की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर उन्हे हिरासत में लिया गया। इस पूरे मामले में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।  

चलती ट्रेन में महिला ने कैलाश विजयवर्गीय को थमाया ये चीज, देखते ही चौंक गए मंत्री, कही ये बात

सुविधा के लिए बना AI कहीं खतरा न बन जाए 

इस समय दुनिया में AI की चर्चा जोरों पर है। कोई इसके फायदे बता रहा है, तो कोई इसे लोगों के लिए सबसे बड़ा खतरा बता रहा है। हालांकि, तकनीक का प्रयोग करने वालों पर निर्भर करता है कि वह इसका प्रयोग किस रूप में करें। क्योंकि इसके फायदे और नुकसान दोनों ही हो सकते हैं। ऐसा ही कुछ एआई के साथ भी देखने को मिल रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m