उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गढ़ करहल पहुंचे. जहां ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा ने ‘एक जिला-एक मफिया’…भाजपा ने ‘एक जिला-एक उत्पाद’ दिया.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सपा के गढ़ करहल पहुंचे. वह कानून व्यवस्था को लेकर सपा पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘एक जनपद एक माफिया’ देने का काम किया. योगी सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद देकर उत्तर प्रदेश को नई पहचान दिलाई.

ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत जिलों के वही उत्पाद लिए गए जो वहां सालों से बनते आ रहे थे. लेकिन सपा सरकार ने कभी इसकी सुधि नहीं ली. आज प्रदेश के सभी 75 जिलों के उत्पाद विश्व पटल पर चमक रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब किसी देश की यात्रा पर जाते हैं या कोई राष्ट्राध्यक्ष भारत आता है तो उसे उत्तर प्रदेश से ही एक जनपद एक उत्पाद के सामान भेंट किए जाते हैं.