रायपुर। राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी की घोषणा के साथ ही ऋण माफी योजना की गाइड लाइन भी जारी कर दिया है. सरकार ने इस योजना को अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना का नाम दिया है. योजना के तहत जो गाइड लाइन जारी किया है उसमें सरकार ने किसानों की कटैगरी के साथ ही ऋण माफी का लाभ किन्हें मिल सकता है किन्हें नहीं इसका जिक्र किया है. तकरीबन 6 पेजों की इस गाइड लाइन में बताया गया है कि पिछले कई वर्षों से प्रदेश में अवर्षा एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से फसल की क्षति हुई है. जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. किसानों द्वारा ऋण माफी के अनुरोध और उनकी परिस्थितियों को देखते हुए अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किये जाने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जिसके तहत राज्य में स्थापित सहकारी बैंकों एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक से किसानों द्वारा लिये गए ऋण माफ किये जाएंगे. प्रदेश के सहकारिता विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन की कापी राजभवन, नाबार्ड, सभी कलेक्टरों, बैंक के संचालकों, अध्यक्षों को भेजा है.
ये है गाइड लाइन