ICC Chairman Salary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को आईसीसी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन चुने गए हैं और उनका कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि 35 वर्षीय शाह अपना पद संभालते ही सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बन जाएंगे. ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक है कि ICC चेयरमैन को कितनी सैलेरी मिलती है, अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है.

बता दें कि जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं और अब वो ICC के चेयरमैन का पद संभालेंगे. यहां वो 1 दिसंबर से अपना काम शुरू करेंगे. इस दौरान वो अक्सर दुबई में स्थिति आईसीसी के हेडक्वार्टर में भी रहेंगे. चेयरमैन के तौर पर शाह का कार्यकाल 2 साल का रहेगा, जो आगे भी बढ़ सकता है.

जय शाह को कितनी सैलरी देगा ICC ?

गौरतलब है कि जय शाह को बीसीसीआई से सैलरी नहीं मिलती, लेकिन बोर्ड मीटिंग और विदेशों में होने वाली आईसीसी मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अच्छा खासा खर्चा मिलता है. कुछ इसी तरह का प्रावधान आईसीसी में होता है. वहां भी चेयरमैन, वाइस-चेयरमैन जैसे अधिकारियों को एक तय सैलरी नहीं मिलती. उन्हें भी अलग-अलग मीटिंग और काम के आधार पर भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं.

हालांकि, आईसीसी की ओर से आज तक ये रिलीज नहीं किया गया है कि वो अपने अधिकारियों को कितना पैसा भत्ते या अन्य सुविधाएं के रूप में देती है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 2 करोड़ 46 लाख रूपये से ज्यादा सालाना मिल सकता है.

अब तक के ICC अध्यक्ष की पूरी लिस्ट यहां देखें:

पदनामकार्यकाल
ICC अध्यक्षलॉर्ड कॉलिन कॉउड्रे1989 – 1993
सर क्लाइड वॉलकॉट1993 – 1997
जगमोहन डालमिया1997 – 2000
मैल्कम ग्रे2000 – 2003
एहसान मनी2003 – 2006
पर्सी सॉन2006 – 2007
रे माली2007 – 2008
डेविड मॉर्गन2008 – 2010
शरद पवार2010 – 2012
एलन इसाक2012 – 2014
मुस्तफा कमाल2014 – 2015
ज़हीर अब्बास2015 – 2016
ICC चेयरमैनएन. श्रीनिवासन2014 – 2015
शशांक मनोहर2015 – 2020
ग्रेग बार्कले2020 – 2024
जय शाह2024 –

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक