इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खडंवा जिले के बांगरदा पंचायत का ग्राम अमोदा इंदिरा सागर बांध की डूब से प्रभावित है। बांध का जलस्तर 261 मीटर पहुंचते ही गांव बेकवाटर से घिर जाता है। इसके बाद गांव के 30 से ज्यादा परिवारों के सामने आवागमन की समस्या खड़ी हो जाती है।
आज भी स्कूल के बच्चों को ग्रामीणों ने टायर के ट्यूब पर बैठकर पानी भरा रास्ता पार कराया है। घुटनों तक पानी के बीच से होकर छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। हर रोज ये ग्रामीण इसी तरह पानी के बीच से होकर वहां से गुजरते हैं। ये गांव इंदिरा सागर के बैकवॉटर में आता है।
इसे भी पढ़ें: MP में भारी बारिश से मिली थोड़ी राहत, राजधानी में खिली धूप, इस दिन से फिर एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
जब भी बारिश होती है और इंदिरा सागर का बांध का जलस्तर 261 मीटर हो जाता है तो पूरा गांव में पानी फैल जाता है। इससे ग्रामीणों का संपर्क टूट जाता है। ग्रामीणों ने एनएचडीसी से 100 मीटर ब्रिज और एप्रोच रोड बनाकर समस्या के स्थायी निराकरण की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: दलहन-तिलहन के भाव गिरने से किसानों की बढ़ी चिंता, कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना को लिखा पत्र, जानिए क्या है उनकी मांग
गौरतलब है कि रविवार को गांव के 70 वर्षीय मानसिंह बीमार हो गए थे। उनके परिजनों को उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ट्यूब पर खटिया बांधनी पड़ी, जिससे बेकवाटर पार कर उन्हें मूंदी में इलाज के लिए पहुंचाया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक