रामपुर. सपा नेता आजम खान (Azam Khan) केस में आज कोर्ट फैसला सुनाएगा. 2019 के आचार संहिता उल्लंघन केस में MP-MLA कोर्ट फैसला सुनाएगा. तत्कालीन SDM पीपी तिवारी ने थाना गंज में केस दर्ज कराया था. महाविद्यालय में मतदान के दौरान आजम खान कार लेकर पहुंचे थे.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट आज फैसला सुना सकता है. दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपनी कार राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महा विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र के अंदर लेकर गए थे.
इस आचार संहिता उलंघन के मामले में तत्कालीन एसडीएम पी तिवारी ने 24 अप्रैल 2019 को उनके खिलाफ थाना गंज में एक मुकदमा दर्ज कराया था. इस मुकदमे में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और आज कोर्ट के फैसले की घड़ी का दिन है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक