जितेंद्र सिन्हा, राजिम- इलाकें में क्राइम कंट्रोल के लिए पाण्डुका को तीसरी आंख मिल गई है. हितेश पटेल ने जनहित में पाण्डुका-गरियाबंद मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है. इसके लिए शुक्रवार को पटेल का थाना परिसर में सम्मान किया गया. पाण्डुका टीआई वेदवती दरियो ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए कई तरह प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत ग्रामीणों से भी मदद ली जा रही है. इसी कड़ी में हितेश पटेल ने नेशनल हाइवे सी 30 में सीसीटीवी कैमरा लगाया.

उन्होंने बताया कि कैमरा हाई क्वालिटी का है, जिसमें रात के समय में भी वहां से गुजरने वाले गाड़ियों को देखा जा सकता है. साथ ही कैमरा के डिवाइज को थाने के मोबाइल से जोड़ा गया. इससे मोबाइल के नेटवर्क क्षेत्र में रहने से कहीं भी हाइवे पर नजर रखी जा सकती है. सीसीटीवी कैमरा लगने से हाइवे पर होने वाले अपराध खासकर दुर्घटनाओं की तस्दीक में काफी मदद मिलेगी. दरियो ने कहा कि चारोधाम चौक में भी इस तरह के कैमरे की जरुरत है. जिससे नगर पर हमेशा नजर रखा जा सकें.

उन्होंने सीसीटीवी लगाने के लिए पटेल का धन्यवाद दिया और श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पाण्डुका सरपंच उर्मिला ध्रुव, उप सरपंच स्मग्धिा शर्मा, भाजपा पाण्डुका मंडल अध्यक्ष प्रीतम सिन्हा, रुपसिंग सिन्हा, थाना स्टाफ हिमांचल ध्रुव और मनी आडिल समेत अन्य लोग मौजूद थे.