कौन हैं जय शाह की पत्नी ऋषिता पटेल, बेहद खास है दोनों की Love Story
जय शाह ने साल 2015 में ऋषिता पटेल नाम की लड़की से शादी रचाई थी
जो दिखने में किसी अप्सरा से कम नहीं हैं.
आइए जानें दोनों की लव स्टोरी के बारे में.
ऋषिता बिजनेसमैन गुणवंतभाई पटेल की बेटी हैं.
जय और ऋषिता की शादी अरैंज नहीं बल्कि लव थी
शादी से पहले दोनों कॉलेज फ्रेंड हुआ करते थे, दोनों के बीच काफी गहरा बॉन्ड था.
दोस्ती के कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे
जय और ऋषिता की दो बेटियां हैं