रायपुर- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अब मुख्यमंत्री सचिवालय भी पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव गौरव द्विवेदी,विशेष सचिव टामन सिंह सोनवानी और उपसचिव तारण प्रकाश सिन्हा के बाद एक और उपसचिव सौम्या चौरसिया ने आज सचिवालय ज्वाइन कर लिया है. आज दोपहर 2 बजे सौम्या चौरसिया मंत्रालय पहुंचीं और सचिव गौरव द्विवेदी से मुलाकात करने के बाद पदभार ग्रहण किया. उन्हें संयुक्त सचिव उमेश मिश्रा के कैबिन के बगल वाली कैबिन अलॉट की गई है.

सौम्या चौरसिया राज्य प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच की अधिकारी हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय में आने से पहले वे बिलासपुर और दुर्ग जिले में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.साथ ही वे भिलाई-चरौदा नगर निगम में आयुक्त के साथ साथ रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त पद का जिम्मा संभाल चुकी हैं. लल्लूराम डॉट कॉम से अनौपचारिक च्रर्चा में सौम्या चौरसिया ने कहा कि आज ही उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है. सौम्या ने उम्मीद जताई कि पिछली जिम्मेदारियों की तरह वे अपने वर्तमान जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और उत्साह से निर्वहन करने में सफल होंगी.