धरती पर खत्म हो जाएगा मेल क्रोमोसोम! रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इंसानों और अन्य स्तनधारियों के बच्चों में Y क्रोमोसोम जीन्स से पुरुष लिंग का निर्धारण होता है.
रिपोर्ट में पाया गया है कि Y क्रोमोसोम में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है.
और एक वक्त ऐसा आएगा जब यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
इस रिपोर्ट के नतीजों ने मनुष्यों के प्रजनन के भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं
और ऐसा संभव है कि एक वक्त ऐसा आएगा जब पूरी दुनिया में केवल और केवल लड़कियां ही पैदा होने लगेंगी.
ये खतरा तब तक बना रहेगा जब तक कि कोई नया सेक्स निर्धारण करने वाला जीन विकसित नहीं हो जाता है.
इसी बीच 'Proceedings of the National Academy of Sciences' में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर में अच्छी खबर भी मिली है.
चूहों की दो प्रजातियों में देखा गया कि उन्होंने अपना Y क्रोमोसोम खो दिया
फिर भी वो अपनी प्रजाति बचाने में सफल रहे हैं.
166 मिलियन साल पहले जहां वाई क्रोमोसोम 900 था, वहीं अब यह घटकर केवल 55 रह गया है.