Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं. इसी बीच खबर है कि समाजवादी पार्टी (सपा) भी इस इलेक्शन में अपने प्रत्याशी उतार सकती है.
जानकारी के मुताबिक, सपा मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. सपा 7 सीटों पर अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतार सकती है. जिसमें पुलवामा, राजपोरा, कुलगाम, सोपोर, अनंतनाग, और किश्तवाड़ सीटें शामिल हैं.
हाल में ही जियालाल वर्मा को पार्टी ने जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि अब जियालाल शर्मा की अगुवाई में सपा जम्मू कश्मीर में पार्टी की रीलॉन्चिंग की तैयारी है.
Jammu Kashmir Election 2024
बता दें कि सपा पहले भी जम्मू-कश्मीर में प्रत्याशी उतार चुकी है. सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने इसे लेकर कहा कि पार्टी पहले भी जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधायक और सांसद रह चुके शेख अब्दुल रहमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहां पार्टी का संगठन पहले से ही सक्रिय है.
अंतिम फैसला लेंगे अखिलेश यादव
Jammu Kashmir Election 2024: जूही सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी के सिंबल पर उम्मीदवार उतारे जाने की संभावना है. उन्होंने साथ ही ये भी जोड़ा कि अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेना है. गौरतलब है कि पार्टी ने कठुआ सीट पर उम्मीदवार उतारा था. हालांकि, तब पार्टी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक