लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक पर विपक्षी दलों ने कार्रवाई की मांग की है तो वहीं विवादित बयान देने वाले भाजपा विधायक की पत्नी ने पत्र लिखकर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल ने भी तो कई बार अभद्र टिप्पणी की है, आपने क्या कार्रवाई की ?
बीजेपी विधायक राकेश चौधरी की पत्नी सुमन चौधरी ने पत्र लिखकर पूछा कि ‘तब महिला सम्मान कहा गया था ? जब सपा नेता आजम खान ने महिलाओं के अंगवस्त्र पर भद्दी टिप्पणी की थी और आपके चाचा शिवपाल ने भी तो कई बार मायावती पर अभद्र टिप्पणी की है, क्या कार्रवाई की आपने अखिलेश जी? आप तो अपने घर के बड़ों का सम्मान करना नहीं जानते हैं।’
ये भी पढ़ें: Breaking News : मायावती पर भरोसा बरकरार, फिर बनीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष
सुमन चौधरी ने आगे लिखा, ‘जाट समुदाय से अखिलेश जी को खासा नफरत है इसलिए कभी चौधरी चरण सिंह का सम्मान नहीं किया। ये बीजेपी के जाट पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजेश चौधरी जी पर आपने सपाइयो से अभद्र टिप्पणी कराई है, इनके शिष्य निम्न स्तर वाले रावण तो जूते मारने की बात कर रहे हैं। इस जूते मारने की बात का जवाब आपको मेरा समाज, मथुरा नगरी यहां की धर्मपरायण जनता देगी। आपने कभी किसी जाति का भला नहीं किया ना किसी को नेता बनाया। बात करते रहे और नेता प्रतिपक्ष किसको बनाया सब जानते हैं हम अपने पथ से नहीं हटेंगे, चाहे हमारी जान ही क्यों ना चली जाए।’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक