दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर दूसरे नेताओं के मुकाबले कम सक्रियता के आरोप लग रहे हैं. राघव चड्ढा की खामोशी पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा होती ही रही है. अब मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी राघव चड्ढा को लेकर ऐसा कुछ कहा जो वायरल हो गया है.
एक इंटरव्यू में सौरभ भारद्वाज ने हल्के-फुल्के अंदाज में राघव पर टिप्पणी की. भारद्वाज से पूछा गया था कि राघव चड्ढा इतने चुप क्यों हैं? इसके जवाब में हंसते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘शादी-वादी हुई है, शादी के बाद अच्छे-अच्छे शांत हो जाते हैं. शादी का ही इफेक्ट है. आदमी थोड़ा पारिवारिक हो जाता है, घूमना-फिरना शुरू हो जाता है. ठीक है, उमर है उसकी, इंजॉय करना चाहिए उसको. हालांकि, उन्होंने स्वाति मालीवाल की तरह राघव चड्ढा के अलग राह चुनने की आशंका को अफवाह बताया.
कोलकाता रेप केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रतिक्रिया- इस घटना से परेशान और भयभीत हूं
पिछले साल सितंबर में राघव चड्ढा ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से शादी की थी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राघव चड्ढा लंबे समय तक ब्रिटेन में थे. बताया गया था कि उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी और उन्हें कुछ समय आराम की सलाह दी गई थी. सोशल मीडिया के जरिए वह पार्टी का पक्ष रखते रहे. लेकिन कई बार उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगीं.
आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने भारत में ट्रेनों को बम से उड़ाने की दी धमकी
लोकसभा चुनाव के दौरान 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर निकले अरविंद केजरीवाल से भी उनके जेल जाने के बाद राघव चड्ढा समेत कुछ सांसदों की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल पूछे गए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि पार्टी में 2-3 लोग नहीं है, हजारों-हजारों हैं और सभी सड़कों पर थे. एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने इसे पार्टी का अंदरुनी मामला बताते हुए कहा था कि यह उनकी पार्टी का मसला है और वह निपट लेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक