चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कर्ज से परेशान होकर कारोबारी ने अपनी कार की झूठी चोरी की साजिश रची और पुलिस में शिकायत की। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: ‘नशे’ ने ली मासूम की जान: स्कूली रिक्शा पलटने से बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

दरअसल, यह मामला शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले कारोबारी आशुतोष ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि घर के सामने से उसकी कार चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसमें पाया गया कि कारोबारी की गाड़ी चोरी नहीं हुई, बल्कि उस पर लाखों का कर्ज है और इसी कारण उसने चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने फरियादी के आरोपी बनाया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: धार्मिक आयोजन में धक्का लगने पर विवाद: युवक के साथ मारपीट का CCTV वायरल, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m