नई दिल्ली– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया मत्रिमंडल गठन को लेकर राहुल गांधी के आवास पहुंच गए हैं. बैठक में छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद है. अभी राहुल गांधी के आवास में मत्रिमंडल गठन को लेकर गहन चर्चा चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक आज मंत्रिमंडल के नामों का ऐलान हो सकता है.
आपको बता दें कि कांग्रेस को चुनाव में रिकार्ड 68 सीटों पर जीत मिली है. इसमें कांग्रेस के सारे दिग्गज नेता चुनाव जीतकर आए हैं. और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत 13 विधायकों को ही मंत्री बनाया जा सकता है. अब मुख्यमंत्री और राहुल गांधी के सामने मंत्रिमंडल गठन को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है कि किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं. सभी वरिष्ठों को संतुष्ट करना मुख्यमंत्री और आलाकमान की कोशिश रहेगी.
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर कहा था कि वरिष्ठों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा. जो पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाएगा.