विक्रम मिश्र, लखनऊ. डिजिटल पॉलिसी को लेकर पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब कभी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो वो सभी इंफ्लुएंसर और वेब पोर्टल और पत्रकारों के लिए एक नई पॉलिसी बनाएंगे. जिससे सभी को सुविधा मिले.

उन्होंने वेब पोर्टल्स, यूट्यूबर्स को लेकर कहा कि सभी वेब पोर्टल्स, यू ट्यूबर्स को बधाई देता हूं. क्योंकि जहां एक तरफ बड़े-बड़े पैकेज मिलने से राष्ट्रीय चैनल सच्चाई नहीं दिखा पा रहे हैं. वहीं हमारे वेब पोर्टल बड़ी खबर दिखाते हैं. वही बड़ी खबर ब्रेकिंग न्यूज बनती है. मैं इन सभी को बधाई देता हूं. भविष्य में जब कभी समाजवादी पार्टी सरकार में होगी तो इस तरह के जर्नलिस्टों के लिए नई पॉलिसी बनाकर सुविधा और सरकार से जोड़ने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें

वहीं युवाओं से जुड़ने के लिए उनसे बात करने के लिए नेताओं द्वारा ट्वीटर के स्पेसेस के इस्तेमाल को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम भी युवाओं से जुड़ने के लिए ऐसे कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जो भी माध्यम होंगे उसके जरिए हम युवाओं से जुड़ेंगे.