Monkeypox को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य मंत्री कही ये बात
देश में बढ़ रहे (Monkeypox) के मामले को लेकर छत्तसीगढ़ में अलर्ट जार कर दिया गया है.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को (M-Pox) के बचाव
और रोकथाम के लिए जारी एडवायजरी कर सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
मंकी पॉक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 14 अगस्त 2024 को पब्लिक हेल्थ एमरजेन्सी ऑफ इंटरनेशनल कान्स (PHEIC) को घोषित किया गया है.
Monkeypox एक दुर्लभ बीमारी है जो एमपॉक्स वायरस के कारण होती है
एमपॉक्स के लक्षण आपके संपर्क में आने के 3 से 17 दिन बाद शुरू हो सकते हैं.
एमपॉक्स के लक्षण
बुखार त्वचा के लाल चकत्ते सूजी हुई लिम्फ नोड्स. सिरदर्द मांसपेशियों और पीठ में दर्द ठंड लगना थकान