रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज रात साढ़े दस बजे विशेष विमान से रायपुर लौट रहें हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात 8 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन से एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे और रात 9 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे रात 10.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
आपको बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री को आज दोपहर ही दिल्ली से रायपुर लौटना था,लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से शाम की मुलाकात तय होने के चलते उन्हें अपने कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ा. बताया जा रहा है कि अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिये भूपेश बघेल ने राहुल गांधी सहित पार्टी के आला नेताओं से विस्तृत विचार विमर्श कर लिया है और रायपुर लौटने के बाद वे राज्यपाल से बातचीत कर शपथ ग्रहण के लिये समय निर्धारित कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कमलनाथ के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 25 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तय किया गया है और इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक सप्ताह के अवकाश पर चली जायेंगी,इसलिये माना जा रहा है कि 24 दिसंबर की शाम या 25 दिसबंर की सुबह भूपेश मंत्रिमंडल के नये सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.