हरदोई। हरदोई जिले के कछौना वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अंतर्जनपदीय स्तर पर प्रतिबंधित वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर हत्याहरण मेले से पकड़े गए हैं, जहां से उनके पास से 150 तोते, 20 अन्य पक्षी, और दो कछुए बरामद किए गए हैं। वन विभाग की टीम ने सभी वन्यजीवों को आजाद कर दिया है।
भाद्रपद माह में हत्याहरण मेले का आयोजन होता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसी मेले में तस्कर भी वन्यजीवों को बेचने के लिए आते हैं। सूत्रों से सूचना मिलने पर वन विभाग कछौना ने इस मामले की जांच की और तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। वन विभाग की इस सफल कार्रवाई से मेले में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले लोगों के हौसले पस्त हो गए हैं।
खून से लथपथ महिला पहुंची थाने, फिर पुलिस को बताई हैरान करने वाली बात, जानें मामला…
पुलिस और वन विभाग अब तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है, जिससे इस अवैध व्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक